मोहल्ले में दो समुदाय के झगड़े की कहानिया कई बार सुनी है। जिसका अंजाम इलाके के लोगों को भी भुगतना पड़ता है। यही उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी हुआ। दरअसल बिजनौर के नगीना क्षेत्र के मोहल्ला खुर्रम सराय में दो समुदाय के युवकों की बीच जमकर झगड़ा हुआ। जिसके चलते दोनो समुदाय के बीच पथराव भी हुआ। वही घटना को बढ़ता देख स्थानिय लोगों ने पुलिस को सुचना दी। वही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छह लोगों को गिरफ्तार किया।
स्थानिय लोगों का कहना है कि फरहान अपने दोस्तो के साथ इलाके में खड़ा था। आरोप है कि फरहान और उसके साथ आने जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यहवार कर रहे थे। जिसका विरोध कपिल और उसके साथियों ने किया था इस दौरान दोनो पक्षों में कहा- सुनी भी हुई। लेकिन देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसेक बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सुचना दी। वही मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया।
घटना पर सीओ प्रवीण कुमार का कहना है कि छींटाकशी को लेकर घटना हुई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढें:- उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा..घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, दो बेटियों समेत मां की मौत