इन दिनों बेंगलुरू में एयर फोर्स एयर शो में अपना जलवा दिखा रही हैं। जिसमें शनिवार को बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इस दौरान पीवी सिंधु ने कहा कि सफर काफी शानदार रहा और उनके साथ सफर करने वाले विंग कमांडर सिद्धार्थ ने बताया कि सिंधु जल्दी ही तेजस को लेकर सहज हो गई।
आपको बता दें कि सिंधु तेजस को एक डैम के ऊपर से ले गई। और तीखे मोड़ के साख घुमाते हुए वापस लाई। इस दौरान करीब 5 मिनट तक सिंधु ने तेजस में उड़ान भरी। जिसके बाद उन्होंने डीआरडीओ को धन्यवाद भी दिया। वही सिंधु से पहले इस एयर शो में थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने देश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी थी।
रावत ने उड़ान भरने के बाद कहा था कि एनसीए को उड़ाना एक अनोखा अनुभव था। विमान की वैमानिकी बहुत अच्छा है। मैंने देखा कि किस तरीके से पायलट रडार व अन्य मॉडल को सही ढंग से निशाना बना रहे थे।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष आर. माधवन ने एयर शो में कहा था- “हम इस वर्ष के अंत तक भारतीय वायुसेना को एफओसी कॉन्फिगरेशन में 16 तेजस विमान देने की योजना बना रहे हैं और अगले साल शेष बचे चार विमान दे दिए जाएंगे”।