पुलवामा हमले में हुए शहीद जवानों की मदद के लिए हर कोई आगे आया. जहां लोगों ने अपने सार्मथ्य अनुसार दान दिया, तो वहीं राज्य सरकारों की तरफ से आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिवार वालों को नौकरी भी दी जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर शहीद जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का नियुक्ति पत्र देंगे. साथ ही सीएम योगी परिजनों का सम्मान भी करेंगे.
सूबे के सीएम योगी अमर शहीद सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत 24 शहीद जवानों के परिजनों को नियुक्ति पत्र देंगे. इससे पहले सुपरटेक लिमिटेड ने दो शहीद जवानों के परिवार वालों को घर आवंटित किए. ये घर यूपी और उत्तराखंड के टाउनशिप में हैं. शहीद कांस्टेबल प्रदीप कुमार के परिजनों को यूपी में यमुना प्राधिकरण के तहत गोल्फ कंट्री के ए3 टावर अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 308 आवंटित किया गया है, जो कि 2 BHK फ्लैट होगा. साथ ही शहीद कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह के परिवार वालों को उत्तराखंड के पंतनगर में सेक्टर 2 में बने रिवर क्रेस्ट का फ्लैट नंबर 608 दिया गया है.
यही नहीं फ्लैट में दी जाने वाली सुविधा जैसे- पावर बैकअप, लीट रेंट, मीटर शुल्क, पार्किग समेत कई चीजों का खर्च उठाया जाएगा. गौरतलब, है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. ये भी पढ़ें: अजय माकन की कांग्रेस को सलाह, आप के साथ गठबंधन की दी नसीहत