पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की. इसमें 200-300 आतंकी मारे गए. हालांकि, न तो पाकिस्तान और न ही भरतीय राजनीति के कुछ नेताओं ने सवाल जरूर खड़े कर दिए. वहीं अब ये आंकड़ा सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, अमेरिकी निवासी गिलगित बालटिस्तान के एक्टिविस्ट सेंगी हसनान सेरिंग ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इन आतंकियों के शव बालाकोट से खैबर पख्तूनख्वा ले जाए गए.
ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया गया है. उसमें उन्होंने लिखा ‘भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने 200 से ज्यादा आतंकियों को दफनाने की बात कबूल की है.’ वीडियो में स्थानीय उर्दू अखबारों में छपी खबर का हवाला दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पाकिस्तानी अधिकारी लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जो बच्चें रो रहे हैं उन्हें वो चुप कराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पीछे से किसी की आवाज भी आ रही है जो कह रहा है कि ये अल्लाह का करम है. हमारे 200 बंदों को ये मौका मिला.
गौरतलब, है कि पाकिस्तान बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक से पल्ला झाड़ रहा है. उसका कहना है कि भारतीय वायुसेना ने जंगलों में बम बरसाए. हालांकि, अब उसकी सच्चाई सबके सामने आ रही है. यूपी वार्ता न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का बीजेपी सांसद पर विवादित बयान कहा तुम्हारे बाप की है दिल्ली?
#Pakistan military officer admits to "martyrdom" of more than 200 militants during Indian strike on #Balakot. Calls the terrorists Mujahid who receive special favors/ sustenance from Allah as they fight to support PAK government [against enemies]. Vows to support families pic.twitter.com/yzcCgCEbmu
— #SengeSering ས།ཚ། (@SengeHSering) March 13, 2019