आज के दौर में लोग चाहे लोग लड़कियों के लड़कों से कदम से कदम मिलाकर चलने की बात करते हैं, लेकिन अब भी कई मामले सामने आते हैं जिनमें पैदा होते ही लड़कियों को छोड़ने जैसी घटनाएं सामने आती हैं. वहीं इन सबके बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसमें लड़कियों के होने पर खुश न होने वाले लोगों को जवाब मिला. दरअसल, रविवार को गुजरात के सूरत में एक बारात निकाली गई. इस बारात में बैंड-बाजा था, बग्घी थी. लेकिन दूल्हा नहीं था क्योंकि उसकी जगह पर दो बच्चियां मौजूद थी.
ये बारात नवजात बच्चियों को उनके घर ले जाने के लिए निकाली गई थी. आशीष जैन की पत्नी प्रियम ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था. वहीं रविवार को जब बच्चियों को घर लाना था तो परिवार ने घर को शादी के फंक्शन की तरह सजाया और बारात निकाली. बच्चियों के जन्म के बाद प्रियम अस्पताल से अपने मायके आ गई. इसलिए दोनों बच्चियों को उनके ननिहाल से ही बग्घी में घर लाया गया. बैंड-बाजा समेत सभी रिश्तेदारों और मेहमानों को बुलाया गया. बच्चियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए एसी वाली बग्घी से बच्चियों को लाया गया.
इस अलग अंदाज की बारात को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. पिता आशीष ने बताया कि उनको दो बेटियों के होने पर इतनी खुशी हो रही है, जितनी बेटे के होने पर शायद नहीं होती. उन्होंने इस बारात पर 15 लाख रुपये खर्च किए. ये भी पढ़ें: भारतीय नौसेना प्रमुख बोले अब समुद्र के रास्ते आतंकी की साजिश