लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों में प्रचार का दौर शुरु हो गया है। वही रविवार से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का उत्तर प्रदेश दौरा शुरु हो गया है। अपने चार दिवसीय दौरे पर पहुंचने से पहले प्रियंका ने यूपी के वोटरों को एक खुला खत लिखा है। जिसमें उन्होंने वोटरों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उनका समर्थन मांगा है। इस पत्र में प्रियंका ने यूपी से अपना पुराना नाता होने की बात भी कही है।
प्रियंका गांधी ने जनता के नाम यह खत 17 मार्च को लिखा था। जिसमें उन्होंने यूपी के लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘मैं इस धरती से आत्मिक रूप से जुड़ी हूं और यह मानती हूं कि प्रदेश में किसी भी तरह के राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत आपकी पीड़ा को साझा किए बिना नहीं हो सकती। इसीलिए सीधा आपसे सच्चा संवाद करने के लिए मैं आपके द्वार पर पहुंच रही हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने यूपी से अपना पुराने नाते का जिक्र करते हुए कहा कि ‘यूपी के लोगों से मेरा पुराना नाता है। आज कांग्रेस पार्टी की सिपाही के रूप में मेरी जिम्मेदारी आपके साथ मिलकर यूपी की राजनीति को बदलने की है।’
प्रियंका के लखनऊ दौरे से ठीक पहले जारी किए इस खत से कांग्रेस ने जनता की नस पकड़ने की कोशिश की है। एक दिन के लखनऊ दौरे के बाद वह सोमवार से पूर्वांचल के अपने बहुप्रतिक्षित दौरे की शुरुआत करेंगी। वही जारी इस खत में प्रियंका की तरफ से खत में गंगा का भी जिक्र किया गया है। बता दे कि इस दौरे पर प्रियंका प्रयागराज से वाराणसी गंगा के रास्ते स्टीमर से जाएंगी।
वही रविवार को वो लखनऊ में प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी। बैठकों का दौर शाम सात बजे तक चलेगा। वही पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह कई जनसभाओं और रैलियों में शिरकत करेंगी। सोमवार को प्रियंका प्रयागराज से बोट यात्रा के जरिए अपने इस अभियान को शुरु करेंगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खत्म होगा।