जहां अब तक खबरें आ रही थी कि प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को उनके पद से हटाया जा सकता है, तो वहीं अब उनका पद बचता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी के बीच उत्तर प्रदेश में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर राय एक सी नहीं बन पा रही है. कांग्रेस कायकर्ता चाहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष का पद ऐसे व्यक्ति को दिया जाए जो राजनीतिक समीकरण से इस पद पर फिट बैठने के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं से जमीन स्तर पर वाकिफ हो.
राहुल और प्रियंका ने रखी ये राय
प्रिंयका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मामले में हर तरह से काम कर रहे हैं क्योंकि 80 फीसदी कांग्रेसी कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष बदला जाए, लेकिन जिस तरह से राहुल और प्रियंका के बीच सहमति बनते हुए नजर नहीं आ रही है. ऐसे में न चाहते हुए भी राज बब्बर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं. माना जा रहा है कि जहां प्रियंका ने प्रमोद तिवारी का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आगे किया, तो वहीं राहुल गांधी ने युवा चेहरे जितिन प्रसाद और ललितेशपति त्रिपाठी में से किसी एक का नाम सुझाया, लेकिन इन नामों पर सहमति नहीं बन पाई.
प्रिंयका का कहना था कि समूचे प्रदेश के लिहाज से प्रमोद इस पद के लिए योग्य हैं और वो फिट बैठेंते हैं, लेकिन जितिन और ललितेश यहां कहीं भी फिट नहीं बैठते. वहीं राहुल गांधी ने इस पर सहमति नहीं जताई. ये भी पढ़ें: महिला दिवस: यूपी की दो बेटियों का ऐतिहासिक काम, टूंडला से इलाहाबाद तक दौड़ाई ट्रेन