बॉलीवुड की देसी गर्ल और निक जोनस की शादी पिछले साल हुई, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसने सबको चौंका दिया है. दरअसल, शादी के 3 महीने बाद जो खुलासा हुआ है उसके अनुसार प्रियंका चोपड़ा के ससुराल में एक शख्स ऐसा भी है जो उन्हें पहले बिल्कुल पसंद नहीं करता था. यही नहीं प्रियंका के साथ बुरा व्यवहार भी हुआ था. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा हुआ होगा, तो जी हां इसका खुलासा खुद जोनस ब्रदर्स ने किया है.
चैट शो में हुआ खुलासा
जोनस ब्रदर्स ने एक चैट शो के दौरान इस बात का खुलासा किया. निक जोनस के भाई केविन जोनस ने बताया कि प्रियंका के साथ उनकी छोटी बेटी वेलेंटिना को कंफरेटेबल होनो में काफी समय लगा. केविन ने बताया कि ‘अब तो मेरी बेटियां घर की नई मेंबर प्रियंका चोपड़ा के साथ सहज हैं, लेकिन शुरुआत में छोटी बेटी वेलेंटिना को काफी मुश्किल हुई थी.’ उन्होंने बताया कि ‘मेरी बेटी निक के काफी करीब हैं. ऐसे में जब प्रियंका निक से मिलती और उनके कंधे पर हाथ रखती थी तो उसे काफी बुरा लगता था.’ यही नहीं उन्होंने बताया कि कई बार तो वो प्रियंका का हाथ झटक देती थी.
हालांकि, बाद में उसे समझ आ गया कि प्रियंका उनकी ही फैमिली का हिस्सा है. ऐसे में अब वो अपनी चाची के साथ काफी सहज है. ये भी पढ़ें: उमा भारती का खुला ऐलान कुछ और नहीं राम मंदिर ही बनेगा