लोकसभा चुनाव सर पर है। ऐसे में कांग्रेस को एक के बाद एक तगड़े झटके लग रहे है। दरअसल अमरोहा से सीट कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इसके पीछे अपनी ओर से कोई वजह नहीं बताई लेकिन सूत्रों बताते है कि पार्टी से टिकट मिलने पर देरी के चलते राशिद पार्टी नेतृत्व से नराज है। वही कांग्रेस ने अब अमरोहा से सचिन चौधरी को कांग्रेस उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है।
बता दें कि राशिद अल्वी यूपी कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन भी हैं। राशिद अल्वी का अमरोहा से चुनाव न लड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। राशिद अल्वी ने एक न्यूज पेपर से की बातचीत में इस बात की पुष्टी की वो अमरोहा से चुनाव नहीं लड़ रहे। उन्होंने इसके पीछे अपने निजी कारणों का हवाला दिया है।
आपको बता दें कि अमरोहा में उम्मीतवारों के नामांकन के लिए 26 मार्च आखिरी तारिख है। अमरोहा में 18 अप्रैल को मतदान डाले जाएंगे। अमरोहा में 20 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है। इसके अलावा यहां दलित, सैनी और जाट समुदाय के लोग भी हैं। राशिद अल्वी इस सीट से 1999 के चुनाव में बीएसपी के टिकट से चुनाव जीतकर सांसद रह चुके हैं। उन्होंने तब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी उम्मीदवार चेतन चौहान को हराया था। कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरीब परिवारों को साल में 72 हजार रुपये देने का वादा किया है।