शुक्रवार को हरदोई के माधौगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सहिजना में छात्रओं से गोबर उठवाया गया। गांव के अलग-अलग जगहों से गोबर इकठ्ठा करवाने की जानकारी मिलने पर गांव के लोगों में गुस्सा पनप गया. जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा तो आनन-फानन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने गोबर को विद्यालय परिसर से हटवाने का काम किया. इस मौके पर गांव के लोग काफी तादाद में विद्यालय में जमा हो गए. और बच्चों से गोबर उठवानों को लेकर प्रिसिंपल से सवाल- जवाब करने लगे.
ग्राम सहिजना में स्कूली बच्चे अलग-अलग झुंड में बाल्टियों में गांव से गोबर उठाकर स्कूल से ले जाते हुए देखे गए।इस पर ग्रामीणों ने बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने गोबर लाने के लिए कहा है.ये बात बच्चों से सुनने के बाद इस पर कुछ ग्रामीण प्रधानाध्यापिका के पास पहुंच गए और नाराजगी जाहिर की.इस पर विद्यालय परिसर से गोबर हटवा दिया गया।माधौगंज के खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया था।
इस पर हमनें स्वयं गांव जाकर जांच पड़ताल की है. उन्होंने कहा कि जो फोटो वायरल हुई है, वह गांव की है। फोटो में जो बच्चे दिख रहे हैं, उनमें से दो विद्यालय से अनुपस्थित थे। दो बच्चे लड़कपन में चले गए होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधान और प्रधानाध्यापिका के बीच भी कुछ विवाद चल रहा है.ये भी पढ़ें:यूपी में तमंचा दिखाकर दस साल के मासूम से कुकर्म, मचा हड़कंप