प्रयागराज में मेडिकल की छात्रा को चलती बस से किडनैप कर लिया गया। उसके बाद आरोपियों ने लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। दिल्ली में आए दिन इस तरह के सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं. छात्रा ने गैंगरेप का विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई भी कर डाली। छात्रा बेहोशी की हालत में सुनसान जगह पर पड़ी मिली. उसका उपचार शहर के ही एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. और गैंगरेप आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. तीन नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा को कुंभ मेला क्षेत्र से सटे झूंसी इलाके से उस वक्त अगवा किया गया। जब वे प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही थी.
पुलिस अफसरों ने बाताया है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई है. और पुलिस के टीम लगातार दबिश दे रही है. इस सनसनीखेज वारदात ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर फिर से सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
एक तरफ देश में जहां अलग-अलग राज्य की सरकारें अपराध पर लगाम लगाने को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं। सरकार के लाखों दावे खोखले साबित हो रहे है. दिल्ली में लड़कियों और महिलाओं के लिए असुरक्षित जगह बनी हुई है.