उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को प्यार में धोखा मिलने के चलते गोली मार दी. दरअसल, यूपी के जनपद हापुड़ में गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के साथ आई किशोरी की गन्ने के खेत में युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किशोरी (मृतक) से वो लगभग 1 साल से प्यार करता था और जब एक दिन किसी और के साथ उसने युवती को देखा. जिसके बाद आरोपी ने मृतक किशोरी से कई बार बात करनी चाही, लेकिन बात नही हो पाई. वहीं जब सुबह किशोरी खेत पर अपनी बहन के साथ आई तो प्रेमी ने किशोरी को इशारा कर अलग बुला लिया और उससे पूछने लगा कि मुझसे प्यार करती हो? जिस पर किशोरी (मृतक) ने कोई ठीक जवाब नही दिया. जिसको लेकर दोनो में झगड़ा होने लगा और आरोपी ने तमंचा निकाल कर किशोरी को गोली मार दी.
किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया और जब दूसरी बहन ने देखा कि उसकी बहन की हत्या हो गई है तो वो ये सब देखकर बेहोश हो गई. वहीं इलाके में हत्या से हड़कंप मच गया. मौके पर भारी पुलिस बल भी यहां पहुंचा. बेटी की हत्या के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता ने तहरीर दे कर एफआईआर दर्ज करा दी है. ये भी पढ़ें: इस शख्स ने ढूंढ निकाले बॉलीवुड के 200 से ज्यादा विलेन, इस काम से बने हीरो