आबकारी टीम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में कच्ची शराब का बड़े पैमाने पर भंडाफोड़ हुआ है. संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट के पास घाघरा नदी के माझा क्षेत्र में अवैध शराब बनाई जा रही थी. प्रशासन की छापेमारी में टीम ने लगभग 800 किलो लहन नष्ट करते हुए लगभग 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और वहीं इस कार्रवाई को आने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. धनघटा थाना के माझा क्षेत्र खास तौर पर घाघरा नदी के किनारे के तलहटी इलाकों में अवैध शराब बनाने का धंधा काफी मात्रा में होता चला आ रहा है.
आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी करके कच्ची शराब के अवैध ठिकानों को नष्ट भी किया है. इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार जिले में काफी हद तक चल रहा है. चुनाव में शराब की खपत ज्यादा होने से यह अवैध शराब का कारोबार जोर पकड़ लेता है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कच्ची शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी करके बड़ी मात्रा में अवैध शराब नष्ट को किया है. ये भी पढ़ेंः- यूपी: दुल्हन बोली इस दूल्हे से शादी नहीं करूंगी तो सास ने थाम लिया दामाद का हाथ
प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने धनघटा थाना क्षेत्र के कम्हरिया से बड़ी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पिछले दिनों अवैध शराब पीने से कई जिलों में काफी लोगों की मौत भी हो गई थी. प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यवाही की है. और साथ ही जगह-जगह छापेमारी भी शुरू कर दी है.
https://www.facebook.com/UPVNews/videos/334803840481783/