रोहतक और सोनीपत में एक हफ्ते के भीतर अपने दादा समेत अन्य तीन लोगों की हत्या करने वाले बदमाश 19 वर्षीय विकास उर्फ विक्की ने अंजाम दिया. हालांकि, दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी विक्की को बाबा हरिदास नगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसका साथी पिस्टल दिखाकर एक व्यक्ति से बाइक लूटकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने विकास से पिस्टल, पांच कारतूस, मोबाइल और बाइक मिली है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी विक्की हरियाणा के बदमाश संदीप उर्फ काला जेठेडिया गैंग का शार्प शूटरों में शामिल है। जिला पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि 14 मार्च की दोपहर बाबा हरिदास नगर थाने में तैनात हवलदार सुनील, सिपाही नवदीप और दीपक इलाके में गश्त कर रहे थे।
इसी मौके पर नवदीप ने बाइक पर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को जैसे ही रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार वहां से भागने में कामयाब हो गया.पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक को उनकी बाइक के आगे लगाकर रोक लिया। बाइक सवार दोनों युवक उतरकर पैदल भागने लगे। ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में सुमित्रा महाजन को मिली खुली चुनौती, अपने ही हो गए खिलाफ