प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर उत्तर प्रदेश को लेकर काफी गंभीर हैं। अभी तक पीएम मोदी अनेक चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली तारीख आठ मार्च को यूपी के पांच शहरों का दौरा करेंगे। उनकी नज़र उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर टिकी हुई हैं. यूपी में सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए यूपी को जीतना जरूरी हो जाता है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को यूपी में चुनावी दौरा करेंगे.
इस मौक पर दर्जन भर से अधिक प्रोजेक्ट का लोकार्पण व नींव रखेंगें. प्रधानमंत्री मोदी आठ मार्च को ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ कानपुर, आगरा, नोएडा व गाजियाबाद का दौरा किया जाना तय माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी आगरा के साथ कानपुर में मेट्रो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जिला गाजियाबाद के हिंडन में यात्री सुविधा की शुरूआत करेंगे। नोएडा में भी मेट्रो प्रोजेक्ट के एक हिस्से की शुरुआत करेंगे। अभी पांच दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने कैबिनेट बैठक में आगरा और कानपुर में मेट्रो बनाने के प्रस्ताल को मंज़ूरी दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी आठ मार्च को ही लोगों को नागरिक सुविधाओं का तोहफा प्रदान करेंगे।
आपकों बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में यूपी में भाजपा ने सहयोगी के साथ 80 में से 73 सीट जीती थी। भाजपा ने 71 तथा अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल ने दो सीट पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर अपनी जीत पक्की करने के लिए भाजपा और पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में पिछला प्रदर्शन दोहराने को लेकर बेहद गंभीर नज़र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी राज्य के वोटरों को लुभाने का हर मुमकिन कोशिश करने में लगे हैं। ये भी पढ़ें:सपा-बसपा गठबंधन को मिला आरएलडी का साथ, यूपी की इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव