प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में 18 वीं बार पहुंचे। उन्होंने सबको कुछ न कुछ सौगत दी है। इस मौके पर बनारस के लोगों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी का स्वागत कुछ इस अंदाज में किया है कि शायद ही पीएम भूल पाएं। पीएम मोदी दिव्यांगों के साथ काफी बातचीत करते नज़र आए। उन्होंने बच्चे के भविष्य के बारे में जाना। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को उपकरणों का तोहफा दिया है।
‘मैं न यहां आया हूं, न मुझे किसी ने बुलाया है। मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। बनारस की धरती पर बनारस क बेटा यशस्वी प्रधानमंत्री का बहुत बहुत स्वागत बा’। डीरेका स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री का स्वागत उनकी ही आवाज व अंदाज मंस्टैंडिंग मिमिक्री आर्टिस्ट दिव्यांग अभय कुमार शर्मा ने किया। इतना सुनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले तो चौक गए। फिर उसके बाद खिलखिला कर हंसने लगे।
बनारस हिंदू यूवर्सिटी के छात्र अभय से उसका पूरा परिचय जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी के भी आवाज की कॉपी कर लेते हो। अभय के हामी भरते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ सुनाने को कहा। फिर क्या था अनुमति मिलते ही अभय एक बार फिर शुरू हो गए।
अभय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज में पीएम के ‘मन की बात’ सुनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर खिलखिलाए और ‘वाह-वाह’ ‘बहुत बढ़िया, बहुत अच्छा’ कहकर पीठ थपथपाई। अभय की प्रतिभा से वे इतने प्रभावित दिखे कि उन्होंने औढ़े के मंच से भी दिव्यागों की प्रतिभा की प्रशंसा की। ये भी पढ़ें:लखनऊ में मचा हड़कंप, राजभवन के पास आग का गोला बनी स्कूटी