लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जहां पहले से पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ सिन्हा खुलेआम बयानबाजी करते रहे हैं, तो वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा यूपी से चुनाव लड़ सकते हैं और वो भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से. चर्चाएं इस बात की भी तेज हैं कि उन्हें वाराणसी लोकसभा सीट से विपक्ष अपना साझा उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है. इसके लिए बस उन्हें बीजेपी छोड़नी है.
इस बात से चर्चा हुई तेज
जहां एक तरफ शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी का दामन छोड़ने का मन बना चुके हैं, तो वहीं हाल ही में उन्होंने लखनऊ मे अखिलेश यादव से मुलाकात करके इन चर्चाओं को तेज कर दिया. रिपोर्ट बताती है कि सिन्हा को वाराणसी से टिकट देने का बड़ा कारण ये है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं और बिहार से सटा जिला होने के नाते वहां उनके प्रशंसक काफी हैं. ऐसे में इसका फायदा विपक्ष लेना चाहता हैं. ऐसे में अगर सिन्हा वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो अन्य विपक्षी दल उनको सहयोग दे सकते हैं.
क्या कहती है वाराणसी की सीट
अगर नजर वाराणसी सीट पर दौड़ाएं तो ये बीजेपी की मजबूत सीटों में से एक है. इसके पीछे की वजह ये है कि 1991 से लेकर अब तक बीजेपी इस सीट पर महज 1 बार ही चुनाव हारी है. ऐसे में विपक्ष पार्टियां भले ही शत्रुघ्न सिन्हा को इस सीट से लड़ाकर जीत के सपने देख रही हो, लेकिन उनकी ये राह आसान नहीं होने वाली. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से पीएम मोदी ने चुनाव लड़ते हुए अरविंद केजरीवाल को 3 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.
शत्रुघन सिन्हा हीं क्यों ?
रिपोर्ट के अनुसार, विपक्ष शत्रुघन सिन्हा को वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़वाना चाहता है. ऐसे में सवाल ये भी खड़ा होता है कि वाराणसी सीट से सिन्हा ही क्यों? दरअसल, विपक्ष इस सीट के लिए किसी मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रहा है क्योंकि उनके पास (कांग्रेस, सपा-बसपा) ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं है. ऐसे में उनकी नजर शत्रुघन सिन्हा पर टिकी हुई हैं. ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत के साथ पंगा लिया, तो चीन ने इमरान खान को दिया झटका