लोकसभा चुनावों का डंका बज चुका है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के अमरोहा में 5 अप्रैल को जाएंगे. और सांसद कंवर सिंह तंवर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दूसरी बार अमरोहा जाएंगे. उनके स्वागत के लिए अमरोहा जिला प्रशासन से सभी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी हैं. फिलहाल पीएम मोदी की विशाल रैली के लिए जगह तय नहीं की गई है. प्रशासन जगह की तलाशी कर रही है.
बताया जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को तीन चुनावी रैलियां करेंगे. और दिल्ली पार्टी कार्यालय से उनका कार्यक्रम भी मिल चुका है. साथ ही जनसभा की तैयारी और स्थान तय करने के आदेश प्रशासन को दिए गए हैं.
पीएम मोदी अमरोहा में करीब एक घंटे तक वहां की जनता को संबोधित करेंगे. बताते चलें, पीएम मोदी ने 2014 लोकसभा में भी अमरोहा की जनसभा को संबोधित किया था. उस बार उन्हें जीत भी हासिल हुई थी. ये भी पढ़ेेंः- भगोड़े नीरव मोदी को बेल या जेल? लंदन की अदालत में आज से शुरू होगी सुनवाई