मोदी सरकार हर दिन देश के अलग-अलग राज्यों को नए-नए तोहफें दे रहे हैं. और अब यूपी के आगरा शहर में मेट्रो की योजना को मोदी सरकार हरी झंडी दिखाने वाली है. बताया ये भी जा रहा है कि इस योजना के शिलान्यास की तारीखें भी नजदीक आ गई हैं. और इसका शिलान्यास करने खुद पीएम मोदी आठ मार्च को कानपुर आ सकते हैं.
सूत्रों की मानें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को कानपुर आ सकते हैं. और वो वहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही 75 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण के साथ-साथ शिलान्यास भी करेंगे. और इस मौके पर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि आगरा में मेट्रो के लिए दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे. और इसे बनने में करीबन पांच साल तक का वक्त लग जाएगा. पर ऐसा भी कहा जा रहा है कि आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मेट्रो के शिलान्यास के विषय में फिलहाल कोई भी सूचना नहीं दी गई है. ये भी पढ़ेंः- योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, हर बेटी के खाते में आएंगे 15 हजार रुपये