उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुलकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया में भारत के ब्रांड नंबर-1 बन चुके हैं। उनकी नीतियों और कार्यक्रमों का ही नतीजा है कि पूरी दुनिया आज भारत का लोहा मान रही है। शुक्रवार को आईईटी कॉलेज सभागार में ‘युवाओं के मन की बात, मुख्यमंत्री के साथ’ कार्यक्रम में सीएम ने छात्रों के साथ खुलकर बातचीत की। यहां उन्होंने छात्रों के कई सवालों का विस्तार से जवाब दिया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि अयोध्या में राममंदिर जरूर बनेगा। बस, रामभक्त थोड़ा धैर्य बनाए रखते हुए इंतजार करें। वही उन्होंने प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द कानून बनाए जाने की बात करते हुए बताया कि इसके लिए कमेटी बना दी गई है। एक छात्र के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। इस पर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना कैबिनेट में रखी जाएगी। जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठाएगी।
वही एक छात्रा के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि राममंदिर देशवासियों की आस्था से जुड़ा प्रश्न है। यकीन रखें, पीएम मोदी को नामुमकिन को मुमकिन करना आता है। राममंदिर का निर्माण जरूर होगा। धैर्य के साथ प्रतीक्षा करें। सीएम ने युवाओं का आह्वान किया कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनहित के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं।