आगरा में ट्रेनिंग के दौरान के दौरान यहां एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, आगरा के मलपुरा क्षेत्र में स्थित पैरा ड्रॉपिंग जोन में ट्रेनिंग चल रही थी. जहां एक जवान का ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट नहीं खुला. जिसके कारण वो लगभग 6 हजार फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई. ट्रेनिंग ले रहे अमित कुमार पुत्र शक्ति सिंह हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रहने वाले थे. वो आगरा में पैरा ट्रूपिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे, लेकिन जब लगभग 6 हजार फीट की ऊंचाई से उन्होंने आसमान से छलांग लगाई तो उनका पैराशूट नहीं खुला.
12 महीने में तीसरा हादसा
पैराशूट न खुलने के कारण अमित हेलीकॉप्टर से सीधे जमीन पर आकर गिरे. वो घायल हो चुके थे और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ने जाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. ये कोई पहला मौका नहीं जब इस तरह की घटना हुई हो. अब तक पिछले 12 महीने के अंदर इस तरह की ये तीसरी घटना है. तीनों बार पैराशूट नहीं खुला और वो इमरजेंसी पैराशूट भी नहीं खोल पाए. नवंबर 2018 में पैरा ब्रिगेड के जवान हरदीप सिंह (26) की ऐसे ही मौत हो गई थी. वो 11.5 हजार फुट की ऊंचाई से जमीन पर गिरे थे.
वहीं मार्च 2018 में पलवल के गांव गहलब निवासी पैरा कमांडो सुनील सहरावत (25) की भी इन्हीं हालातों में मौत हो गई थी. बावजूद इसके अब ये तीसरा हादसा सामने आया है. ये भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने थामा बीजेपी का दामन