इन दिनों सोशल मीडिया पर अफगानी भाईजान की वीडियों भी काफी वायरल हो रही है। जिसमे अफगानी भाईजान हंसते हंसते पाकिस्तान की क्लास लगा देते है। ऐसे में अफगानी भाईजान के चैनल से पहले पुलवामा हमले पर वीडियो आई थी। वही अब भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान पर भी वीडियो आई है। जो फिलहाल पाकिस्तान की कैद में है और जल्द ही पाकिस्तान पायलट को रिहा भी करेगा।
इस बार वीडियो में अफगान भाईजान में पाकिस्तान को ही नसीहत दी है और पायलट अभिनंदन की काफी तारीफे करते हुए सैल्यूट किया है। वीडियो में अफगानिस्तानी शख्स कहता है कि जो अपना सर अपने हाथ में लेकर पाकिस्तान में चला गया वैसा इंसान आज तक मैने नहीं देखा। ये इंसान किस मिट्टी का बना हुआ है! काश ये मैरा भाई होता। काश ये इस इंसान ने मैरी कंट्री में जन्म लिया होता। इसकी आंखों में बिल्कुल भी डर नहीं है और ये दुश्मन के देश में इस तरह बात कर रहा है जैसे वह अपने देश में बैठा है। इस जज्बे को मैं सैल्यट करता हूं। जिस शैरनी मां ने इस जाबाज को जन्म दिया है उसे मैं सैल्यूट करता हूं।
इसके आगे वीडियों में अफगानि शख्स ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा मैं पाकिस्तान, वहा की सरकार , आईएसआई और वहां की आवाम को कहना चाहता हूं कि कोई आपका दुश्मन नहीं है बल्कि आप खुद अपने दुश्मन पैदा करते हैं। कोई किसी का दुश्मन नहीं है न तो पाकिस्तान और न ही अफगानिस्तान। आप खुद ही अपने लिए दुश्मन पैदा करते हैं।
गौरतलब है कि यूट्यूब पर अफगान भाईजान नाम का एक चैनल हैं। जिसमे कई वीडियो में पाकिस्तान की किरकीरी की गई है। वही एक वीडियो में भारत की तरफ से की गई एयरस्ट्राइक पर भी खुशी जाहिर की गई थी।