जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि जम्मू जेल में बंद 7 आतंकी कैदी स्थानीय कैदियों का ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए सातों पाकिस्तानी आतंकियों को तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने की मांग की है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल. एन. राव और एम. आर शाह की बेंच ने केंद्र और दिल्ली सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है. जम्मू-कश्मीर सरकार का पक्ष रखने वाले स्टैंडिंग काउंसल शोएब आलम ने कहा कि ये 7 आतंकी अलग-अलग संगठनों से जुड़े हैं और ये जेल में बंद स्थानीय कैदियों का ब्रेनवॉश करने का प्रयास कर रहे हैं.
तिहाड़ नहीं तो भेजें इन जेलों में
जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि अगर इन सातों आतंकियों को तिहाड़ जेल नहीं भेजा जा सकता तो हरियाणा या पंजाब की किसी उच्च सुरक्षा प्राप्त जेल में भेजा जाना चाहिए, जिस पर बेंच की तरफ से कहा गया कि वो इस पर सुनवाई करेंगी. साथ ही बेंच ने स्टैंडिंग काउंसल शोएब आलम से कहा कि नोटिस की कॉपी कैदियों को भी भेजें. वहीं शोएब आलम ने कहा कि ये कैदी स्थानीय कैदियों का ब्रेनवॉश कर रहे हैं, इसलिए इन्हें जम्मू जेल की जगह कहीं और शिफ्ट किए जाने की जरूरत है.
गौरतलब, है कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार कह चुकी थी कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जाहिद फारुक को जम्मू जेल से बाहर किया जाए. ऐेसे में अब एक बार फिर सरकार ने 7 अन्य कैदियों को शिफ्ट करने की गुहार लगाई है. ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का पानी रोकने के लिए तैयार है पंजाब, कहा..पूरा समर्थन है