एक तरफ तो पाकिस्तान शांति की बड़ी-बड़ी बातें करता है और दूसरी तरफ अपनी नापाक हरकतों से बाज आने काम नाम नहीं लेता. हालांकि, पाक को हर बार अपनी नापाक हरकतों के चलते मुंह की खानी पड़ती है. ऐसा कुछ इस बार भी हुआ. राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. इससे पहले भी पाक ऐसी हरकतें कर चुका है. सीमा पार से पाक एयरस्ट्राइक के बाद से अब तक 3 बार ड्रोन के जरिए सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर चुका है, लेकिन भारतीय सेना ने उसे मार गिराया.
वहीं 4 मार्च को भी भारत-पाक सीमा के बीकानेर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन ने सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था. इंडियन एयरफोर्स ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल द्वारा इस ड्रोन को ढेर कर दिया था. पाकिस्तान हमेशा ही सीमापार से ऐसी नापाक हरकतें करता रहता है और उसे हर बार मुंह की खानी पड़ती है. भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई आतंकियों पर कार्रवाई के बाद से पाक की तरफ से घुसपैठ तेज हो गई है.
गौरतलब, है कि कच्छ में भारत पाकिस्तान सीमा पर भी भारत ने 27 फरवरी को एक पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया गया था. ये भी पढ़ें: यूपी के ट्रैफिक कांस्टेबल की ईमानदारी को सलाम, ऐसे निभाया वर्दी का फर्ज
Army Sources: Indian Army troops shot at a Pakistani drone along the international border in Sri Ganganagar sector (Rajasthan) as it had entered Indian airspace. This is the 3rd Pakistani drone to have been shot at by Indian forces since the 26 February IAF air strikes. pic.twitter.com/kx49FlRTuU
— ANI (@ANI) March 9, 2019