भारत की एयर स्ट्राइक का बदला पाकिस्तान भी एयर स्ट्राइक के जरीए लेने की कोशिश में लगा है। जिसमें अब पाकिस्तान को मुहं की खानी पड़ी है। दरअसल सरकारी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में 26 तारीख की एयर स्ट्राइ के बाद पाक ने भी भारत के सैन्य ठिकानो पर बम गिराने की कोशिश की थी। भारतीय सेना की मुस्तैदी की वजह से पाकिस्तान के सारे निशाने चूक गए।
बता दें कि भारत में एयरस्ट्राइक में करने के सपने के साथ पाकिस्तान ने तीन तरह के 20 विमान भेजे थे। इसमें अमेरिका का एफ-16, चीन से लिया जेएफ-17 और फ्रांस से लिया मिराज-2 शामिल था। इस दौरान पाक भारत के सैन्य ठिकाने पर 1000 किलो के 11 एच-4 बम बरसाए गए। लेकिन एक भी बम निशाने पर नहीं लगा।
वही अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी विमानों का निशाने चूकना के पीछे सबसे बड़ी वजह भारतीय सेना की मुस्तैदी है। पाकिस्तान के वार का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने तुरंत ही तीन सुखोई और 2 मिग-21 विमान तैनात किए थे। जिससे डरकर पाक विमान जेट्स के बम कहीं भी गिराकर चले गए। इस दौरान भारत के सुखोई-30 एमकेआई ने एफ-16 से छोड़ी गईं एम्राम मिसाइलों को नाकाम किया। ये भी पढ़ें:-एयरस्ट्राइक पर रक्षामंत्री का बड़ा बयान, बोलीं अगर कुछ हुआ नहीं तो PAK ने मीडिया को बैन क्यों किया