एयरस्ट्राइक के बाद पाक ने भारत पर एफ-16 लड़ाकू विमान से मिसाइलें दागने की कोशिश की. लेकिन उसमें वो असफल रहा. पर ये सभी मिसाइलें अमेरिकी हैं. और उन्नन किस्म की आमराम मिसाइल नाम से जानी जाती है. लेकिन अब जो सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है वो वाकई चिंताजनक है क्योंकि पाक की सेना ने एफ-16 विमान का उपयोग करने से साफतौर पर मना कर दिया है. पर पाक द्वारा मिसाइलें सही जगह दागी गई होती तो भारत बहुत बड़ी बर्बादी का शिकार हो सकता था.
भले ही पाक ने इनकार कर दिया है. लेकिन ये मिसाइलें किसी और विमान से नहीं बल्कि एफ-16 से ही दागी जा सकती हैं. सूत्रों का ये भी कहना है कि पाक का उद्देश्य भारत की सेना का मुख्यालय था. जिस पर वो हमला करना चाहता था. और 28 फरवरी को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी एफ-16 के भागों को मीडिया के सामने सबूत के तौर पर लाया गया था. और अब भी भारत की सेना सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है. और साथ ही उन इलाकों की खोज रही है जिसमें मिसाइलों का मलबा गिर सकता है. और अगर सेना इसमें कामयाब हो जाती है तो पाक का एक और झूठ फिर से बेनकाब हो जाएगा.
Pakistani F-16 pilots fired 4-5 AMRAAMs at Indian planes from 40-50 km
Read @ANI Story | https://t.co/aWl2r8jRXW pic.twitter.com/zgGNd3KF7b
— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2019
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि सारी रिर्पोटों की जांच की जा रही है. और ये सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि अमेरिका के लिए भी गंभीर मामला है. पूरी जानकारी देते हुए आपको बता दें, कि 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था. और हमले को अंजाम दिया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद ही भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक की सीमा में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. ये भी पढ़ेंः- वीके सिंह ने दिया आंकड़ा, एयरस्ट्राइक में मारे गए इतने आतंकी