मोस्ट वांटेड आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर ने भारत की नाक में दम कर रखा है. वो हर बार भारत में हमला करवाता है और खुद ठाठ से पाकिस्तान में बैठा रहता है. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध नहीं लगाया क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी चीन ने इसमें अडंगा लगा दिया. मसूद अजहर खुद पाकिस्तान में आलीशान सोफे पर बैठा रहता है और भारत में हमले करवाता रहता है.
पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. जहां इस हमले से पाकिस्तान ने अपना पल्ला झाड़ा, तो वहीं इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. वहीं साल 2001 में भारतीय संसद और इसके बाद श्रीनगर विधानसभा पर पर आतंकी हमला हुआ. इसमें भी मसूज अजहर का हाथ सामने आया था. दिसंबर 2018 में मसूद अजहर जहर उगलते हुए एक 9 मिनट का ऑडियो टेप जारी किया था, जिसमें उसने धमकी देते हुए कहा था कि ‘आतंकियों की नजर अयोधिया पर है. अगर अयोध्या में मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया गया तो वो दिल्ली से काबुल तक कोहराम माच देगा.’
यही नहीं मसूद अजहर ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपात्तिनजर भाषा का प्रयोग भी किया था. साथ ही उसने कहा था कि अगर पाकिस्तान की सरकार उस पर लगे प्रतिबंध हटा देती है, तो उसके कश्मीरी मुजाहिद्दिन हिंदुस्तान को सबक सिखा सकते हैं. ये भी पढ़ें: UNSC में चीन ने चली चाल, आतंकी मसूद अजहर पर नहीं लगी पाबंदी