पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत अब पाकिस्तान को चौतरफा घेरने का काम कर रहा है। तभी तो अब पाकिस्तान पर जहां मोदी सरकार एक्शन ले रही हैं। जिसका असर गोरखपुर के सूखे मेवे बाजार पर भी देखने को मिल रहा हैं। दरअसल मोदी सरकार ने पाकिस्तान से सामन आयात पर 200 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाई। जिसके चलते अब पाकिस्तान से गोरखपुर आ रहे छुहारे के 20 ट्रक बॉर्डर से ही वापस लोट गए। वहीं 25 ट्रक बॉर्डर पार कर ‘200 प्रतिशत’ टैक्स हो जाने से फंस गए हैं।
हालांकि इसका नुकसान व्यापारियों को तो नहीं होगा, लेकिन इससे सूखे मेवे का काफी नुकसान होगा। आपको बता दें कि गोरखपुर के बाजार में हरेक दिन करीब 250 क्विंटल पाकिस्तानी छुहारे आते है। जो पाकिस्तान से आते है।
वही मोदी सरकार के इस फैसले के बाद एक ट्रक छुहारे की कीमत 15 लाख रुपये के आसपास होती थी, वही कीमत अब बढ़कर 32 लाख रुपये हो गई है। गोरखपुर किराना कमेटी के अध्यक्ष उमेश मद्धेशिया ने बताया कि ऐसे में व्यापारियों ने वहां से छुहारे के सारे ऑर्डर रद्द कर दिए। इसके बाद 32 ट्रक छुहारे पाकिस्तानी बॉर्डर से वापस हो गए।
गोरखपुर किराना कमेटी के महामंत्री गोपाल कुमार जायसवाल ने बताया कि व्यापारियों की ओर से बुक कराए 25 ट्रक छुहारा अटारी बॉर्डर पार हो चुका है। लेकिन पुलवामा हमले बढ़े टैक्स से कस्टम क्लियरेंस में सारा माल फंस गया है।
गौरतलब है कि थोक बाजार में छुहारा 5500 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकता था। पाकिस्तान से आने वाले माल पर 200 प्रतिशत टैक्स लगने की वजह से बॉर्डर पर माल अटक गया है। ऐसे में छुहारे की कीमत डेढ़ गुनी तक बढ़ गई है। खुदरा बाजार में छुहारे की कीमत 250 रुपये किलो से ज्यादा हो गई है।