इन दिनों लोगों को रियल लाइफ पर बनीं फिल्में ही ज्यादा पसंद आ रही है। जिसके चलते बॉलीवुड के तमाम प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी रियल लाइफ की कहानियो को हाथ लगा रहे है। जिसके चलते अब लोगों के सामने एक और रियल लाइफ पर बेस्ड मूवी आने वाली है। दरअसल चिल्ड्रेंस फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिआ की नई फिल्म टेनिस बडीस रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन इस फिल्म की दिलचस्प बात तो ये है कि ये फिल्म एक स्पोर्ट्स प्रसनैलिटी की कहानी है। ये कहानी खिलाड़ी दक्षता पटेल की है। जिसे डायरेक्ट सुहैल तातारी ने किया है। इस फिल्म दक्षता पटेल ने अपने जीवन के बारे में बताया है जिसे टेनिस बडीस नाम दिया है।
इस फिल्म के प्रोमो लॉन्च के दौरान दक्षता ने बताया कि इस फिल्म की कहानी बाकि फिल्म के काफी अलग है। जिसके लिए कलाकारों ने भी काफी मेहनत की है। इसके आगे दक्षता ने कहा कि टेनिस बडीस टेनिस पर बनने वाली पहली फिल्म होगी। इसके अलावा ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म समारोहों में भी चुनी जा चुकी है।
इस दौरान फिल्म के राइटर अनूप वाधवा का कहना है कि यह एक अस्पष्ट विषय है। जिसके चलते हमने एक्टर को न लेकर दक्षता को ही इस फिल्म के लिए चुना है। इसके आगे उन्होंने कहा कि एक लड़की जो अपना सपना पूरा करने के लिए कई कठिनाईयों का सामना करती है। मुझे यकीन है कि फिल्म युवाओं के बीच खेल के लिए जागरूकता बढ़ाएगी। यह भी पढ़ें:- दीपिका पादुकोण राजनीति में आना चाहती हैं, चाहिए ये मंत्री पद