रविवार को देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को कुछ दिक्कतों से दो चार होना पड़ा. रक्षा मंत्री को चेन्नई से दिल्ली आने के लिए विशेष विमान की जगह कमर्शियल फ्लाइट से दिल्ली आना पड़ा. यही नहीं निर्मला सीतारमण को एयरपोर्ट के गेट तक छोड़ने के लिए कोई अफसर भी नहीं पहंचा था. चलिए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ.
इसलिए हुई दिक्कत
दरअसल, रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस ऐलान के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई. वहीं दूसरी तरफ चेन्नई से एक कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली लौट रही थी, लेकिन तभी चुनाव आयोग की घोषणा के बाद पूरे देश में आचार संहिता लग गई. ऐसे में उन्हें विशेष विमान की जगह कमर्शियल फ्लाइट से दिल्ली आना पड़ा. बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि निर्मला सीतारमण ने दिल्ली आने के लिए सरकारी कार और एस्कॉर्ट वाहनों का इस्तेमान नहीं किया.
बयान में ये भी कहा गया कि सीतारमण ने पहले ही अफसरों को बता दिया था कि उन्हें टर्मिनल तक छोड़ने न आएं. जिसके चलते उन्हें छोड़ने कोई भी नहीं आया. ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इस राज्य में सभी सीटें जीती थी कांग्रेस, अगले चुनाव में सब कुछ हारी