बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में नेहा कक्कड़ अब पॉपुलर सिंगर की लिस्ट में आ चुकी है। हाल में नेहा ने सिम्बा का गाना आंख मारे गाया था। जो काफी फेमस हुआ था। लेकिन बदलते वक्त के साथ नेहा भी काफी बदली है। अपने करियर के शुरूआती दिनों में नेहा का रंग काफी डार्क हुआ करता था और वो काफी मोटी भी थी। जिसके चलते अगर आज कि फोटोज़ को हम नेहा की पुरानी फोटोज़ से मिलाए, तो पहचान पाना मुश्किल होगा। और नेहा कि यही फोटोज आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि नेहा 4 साल की उम्र से म्यूजिक की क्लासिस ले रही है। नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ से ट्रेनिंग लेती है और आगे चलकर 11वी क्लास में नेहा ने इंडियन आइडल में भी हिस्सा लिया है। जिसमें नेहा ज्यादा आगे नहीं जा पाई। लेकिन धीरे- धीरे नेहा ने अपने भाई- बहन के साथ जगराते में भजन गाना शुरू किया था।
लेकिन नेहा कक्कड़ को फेम यू- ट्यूब से मिला। नेहा ने साल 2008 में अपना एल्बम नेहा द रॉक स्टार रिलीज किया। जिसे मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। हालांकि नेहा बॉलीवुड में कई हिट गाने गा चुकी है। जिसमें वो एक पल, सेकंड हैं जवानी, एसआरके एंथम, शैतान, जादू की झप्पी, आओ राजा, सनी सनी, लंदन ठुमकदा शामिल है। नेहा कक्करड़ बॉलीवुड में अब महीं फीमेल सिंगर्स की लिस्ट में आ चुकी है। नेहा एक गाने को गाने के लिए 10 से 15 लाख तक चार्ज करती है और अगर किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में गाने को कंपोज करना हो तो वो 2-3 लाख रूपये चार्ज करती है।
हालांकि बाकि सेलेब्रिटी की तरह नेहा भी डिप्रेशन की शिकार हो चुकी है। हाल ही में नेहा कक्कड़ का हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद नेहा गहरे डिप्रेशन में चली गई थी। जो बात खुद नेहा ने कबूली है। नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि “हां मैं डिप्रेशन में हूं। वर्ल्ड के सभी निगेटिव लोगों को थैंक्स, तुम सब मुझे मेरी लाइफ के सबसे बुरे दिन देने में कामयाब हुए। बधाई हो आप सफल हो गए। मैं आपको क्लियर कर दूं ये किसी एक या दो लोगों की वजह से नहीं है। ये उन दुनियावालों के लिए है जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ नहीं जीने दे रहे हैं। मैं धन्यवाद देती हूं उन लोगों का जो मेरे काम और मुझे प्यार करते हैं। लोग मेरे बारे में बकवास कर रहे हैं बिना कुछ जाने कि मैं कैसी हूं और किस दौर से गुजर रही हूं। मैं उन लोगों से भीख मांगती हूं कि प्लीज मुझे खुशी-खुशी जीने दें। जजमेंटल न हों, प्लीज मुझे जीने दें।”