लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर हर पार्टी अपने-अपने सहयोगियों और अन्य दलों के साथ मिलकर 2019 के रण को जीतने की तैयारियों में जुटी है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ, लेकिन अब इस गठबंधन पर अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने उंगली उठा दी है. जहां वो पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना कर चुके हैं तो वहीं अब उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोला और अपनी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अखिलेश इस गठबंधन में आधी सीटों पर राजी हो गए.
पार्टी के लोग ही पार्टी को खत्म करने में जुटे हैं
मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी के लोग ही पार्टी को खत्म करने में जुटे हैं. पार्टी में महिलाओं को तरजीह नहीं मिल रही. हमने इतनी बड़ी पार्टी बनाई, लेकिन पार्टी को अब कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से महज 25-26 सीटें ही जीत सकते हैं. मुलायम सिंह ने कहा कि ‘मैंने अखिलेश से कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दो जिससे की वो तैयारी कर सके. बीजेपी तैयारियों के मामले में हमसे आगे निकल गई है. हमने 14 महीने पहले उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए थे और बड़ी जीत मिली थी, लेकिन अखिलेश अभी तक टिकट ही नहीं तय कर पाए.’
साथ ही मुलायम सिंह यादव ने ये भी कहा कि जीतने वाले नेताओं को टिकट दो. शिवपाल को भी लोग नाम दे रहे हैं. टिकट देने भले ही अखिलेश के हाथ में है तो हटाना मेरे हाथ में है. दरअसल, सपा-बसपा गठबंधन में दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद अब मुलायम सिंह यादव की नाराजगी सामने आई है. ये भी पढ़ें: यूपी में पीएम मोदी की रैली से पहले सनसनी, आतंक के खत ने उड़ाई अधिकारियों की नींद