लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें मुलायम सिंह यादव को पार्टी का संरक्षक बनाया गया है. और उन्हें मैनपुरी सीट का टिकट मिला है. पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के साथ 6 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इससे पहले भी मुलायम ने लोकसभा चुनाव मैनपुरी सीट से लड़ा था. लेकिन दो सीट से निर्वाचित होने के कारण उन्होंने आजमगढ़ सीट अपने पास रखी थी. बता दें, यूपी में बसपा और सपा के गठबंधन के तहत 37 सीटें मिली हैं.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 8, 2019
समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट ट्विटर के जरिए शुक्रवार को जारी की. इससे पहले जब साल 2014 में लोकसभा चुनाव हुए थे तब सपा ने 80 सीटों में से 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. इनमें मुलायम सिंह यादव के साथ धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव और डिंपल यादव भी शामिल थीं. ये भी पढ़ेंः- यूपी की इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे ओवैसी जल्द होगा ऐलान