अक्सर आपने नेताओं को एक-दूसरे पर जुबानी हमले करते हुए देखा होगा, लेकिन जूते-चप्पल बरसाते हुए शायद ही कभी देखा होगा. तो आज देख लीजिए. जहां बीजेपी सांसद ने विधायक पर जूता फेंक दिया. दरअसल, उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले से जो वीडियो सामने आया. उसने सबको चौंका दिया. इस वीडियो आप देख सकते हैं कि संतकबीरनगर के विधायक राकेश सिंह और बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच पहले कुछ कहा सुनी हुई और जब बात इतने पर नहीं संभली तो बीजेपी सांसद ने विधयाक पर जूते बरसाने शुरू कर दिए.
दरअसल, घटना उस वक्त की है जब एक प्रोजेक्ट के शिलापट्ट पर नाम लिखावने को लेकर तैयारी चल रही थी. विवाद इस बात से शुरू हुआ कि फाउंडेशन स्टोन पर नाम किसका होगा. बस यहीं से विवाद बढ़ा और जूते बरसाने तक चला. हालांकि, बाद में सुरक्षा कर्मियों ने बीच में आकर दोनों को अलग करते हुए मामले को रोक दिया, लेकिन ऐसे में एक सवाल तो जरूर खड़ा हो गया है कि आखिर जब नेता लोग आपने आपसी विवाद ही नहीं खत्म कर पा रहे तो भला जनता की सेवा कैसे करेंगे. ये भी पढ़ें: यहां 65 लाख में बिकता है एक कबूतर, इनकी खूबियां जानकर आप दंग रह जाएंगे
https://www.facebook.com/UPVNews/videos/2291839707767704/