आप अगर वाराणसी घूमना चाहते हैं. या जाने का प्लान बना रहे हैं. तो यहां पर एक ऐसी जगह जहां आपको घूमने जरूर जाना चाहिए. हालांकि ये जगह नई नहीं है लेकिन इसे एक नया रूप दिया गया है. यहां एक म्यूजियम बनाया गया है. जहां आपको जितनी भी चीजें दिखेंगी वो सभी वास्तविक नहीं बल्कि आभासी हैं. आप उसे बिना छुए भी महसूस कर सकते हैं. हां अगर आप काशी के बारे में जानना चाहते हैं. तो ये म्यूजियम आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. क्योंकि यहां आपको काशी के बारे में सब कुछ पूरे विस्तार के साथ बताया गया है.
वाराणसी में ये म्यूजियम 11.01 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसका लोकार्पण 19 फरवरी को पीएम मोदी के द्वारा किया गया. म्यूजियम में काशी का धर्म, संस्कृति और कला को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है. जिसे आप आभास कर सकते हैं. इसमें एक मंदिर है जिसकी घंटी को छूते ही घंटे की आवाज और शिवलिंग पर आपको फूलों की बरसात नजर आएगी. उसके दूसरे पल में बनारस का पान और काशी की फेमस गलियों का आपको आभास होगा. साथ ही काशी के मंदिरों के बारे में भी जानने को मिलेगा. म्यूजियम में हल्की बारिश के साथ, काशी के घाट, गंगा, रामलीला. भरत मिलाप, बनारसी साड़ी के साथ-साथ काशी का साहित्य भी देखने को मिलेगा.
अगर आप इस म्यूजियम में आना चाहते हैं. तो आपको यहां कम से कम 1 घंटे का समय लेकर आना होगा. तभी आप इस पूरे म्यूजियम को घूम पाएंगे. यहां की सबसे खास बात ये है कि आपको पूरा म्यूजियम घूमने के बाद भी ये फील नहीं होगा कि आप यहां की चीजों को देख रहे हैं या आभास कर रहे हैं. ये भी पढ़ेंः- सुधरने को तैयार नहीं पाकिस्तान, फिर किया सीजफायर उल्लंघन