प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड जगत और उनसे जुड़े कलाकारों के काफी करीब रहते है। पीएम मोदी का भी मानना है कि बॉलीवुड हमारे समाज में एक खासा प्रभाव डालता है। जिसके चलते वो समाज को बॉलीवुड के जरीए कुछ बदलाव लाने की बात करते है साथ ही बॉलीवुड में भी बदलाव की बात करते है। जिसके चलते पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट को पीएण मोदी ने कई बॉलीवुड सेलेब्स को टैग किया है। ये ट्वीट पीएम मोदी ने करण जौहर, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर जैसे कलाकारों को टैग किया है। वही पीएम मोदी के ट्वीट के बाद सैलेब्स ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया।
इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से अपील की है कि वह आगे आकर लोगों को वोटिंग का महत्व बताएं और लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हो। पीएम मोदी ने लिखा कि थोड़ दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाइए’।
Dear @akshaykumar, @bhumipednekar and @ayushmannk,
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
The power of a vote is immense and we all need to improve awareness on its importance.
Thoda Dum Lagaiye aur Voting ko Ek Superhit Katha banaiye.
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद अक्षय कुमार ने लिखा कि वोटिंग को देश और देशवासियों के बीच एक सुपरहिट प्रेमकथा होना ही होगा. यह सच्चे लोकतंत्र की निशानी है।
Well said @narendramodi ji. The true hallmark of a democracy lies in people’s participation in the electoral process. Voting has to be a superhit prem katha between our nation and its voters 🙂 ???????? https://t.co/rwhwdhXj1S
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2019
इसी तरह सुपरहिट सिंगर एआर रहमान ने लिखा कि हम जरूर इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे, शुक्रिया।
We will ji ..Thank you ???????? https://t.co/5VAhFRbMpE
— A.R.Rahman #99Songs ???? (@arrahman) March 13, 2019
इसी तरह आमिर खान ने भी पीएम मोदी का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही सर, चलिए हम सब बतौर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इसी तरह करन जौहर ने भी वोटिंग के लिए जागरुकता फैलाने की बात की।
Honourable Prime Minister @narendramodi we as a fraternity are dedicated to the cause of creating high voter awareness and will make sure every endeavour is made to communicate the power of voting for a solid and Democratic INDIA! Jai Hind! https://t.co/aoMnfwvIjA
— Karan Johar (@karanjohar) March 13, 2019
https://twitter.com/aamir_khan/status/1105737914653143041?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1105737914653143041&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-akshay-kumar-aamir-khan-karan-johar-and-other-celebs-respond-to-pm-modis-voting-ko-ek-superhit-katha-banaiye-appeal-urv-1759303.html