लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं। पर उससे पहले ही कौन बनेगा प्रधानमंत्री को लेकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। कोई चाहता है फिर से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो कोई चाहता है राहुल गांधी बनें। हालांकि इस पर सोशल मीडिया से लेकर नुक्कड़ की चाय तक इस पर चर्चा देखी और सुनी जाती है। फिलहाल तो बॉलीवुड भी लोकसभा चुनावों को लेकर काफी सक्रियता दिखा रहा है।
तभी तो बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने ट्वीट के जरिए लिखा, कि उनके हिसाब से इस बार बीजेपी को जीत मिलेगी। और इस जीत का जिम्मेदार वो ममता बनर्जी और बसपा सुप्रीमो मायावती को मानते हैं। ये भी पढ़ेंः- ज्योतिषी पंडित योगेश मिश्रा ने किया दांवा “मोदी दोबारा बनेंगे PM ऐसे हराएगें गठबंधन!
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने किसी पार्टी से गठबंधन नहीं किया क्योंकि वो ज्यादा सीटें जीतकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पाना चाहती हैं। और इसी कारण मायावती ने भी यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया क्योंकि वो भी देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। इसी कारण बीजेपी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हो जाएगी। खैर आपको ये भी बता दें, कमाल आर खान इस बार चुनावों पर लगातार अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं।