लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पार्टियां अब उम्मीदवारों के चेहरे भी साफ करती आ रही है। लेकिन इस बीच जहां एक तरफ सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट एक के बाद एक जारी कर रही है। तो वही बीजेपी अभी मंथन में लगी है। जिसके चलते कई बीजेपी के ऐसे चेहरे है जो टिकट के मामले में सुर्खियों में चल रहे हैं। इसी में अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम भी है। दरअसल रिवाबा जडेजा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई है। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि उन्हें गुजरात की जामनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
आपको बता दे कि रिवाबा को गुजरात मे करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। जिसके बाद रिवाबा सक्रिय राजनीति में कदम रखते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। वही बीजेपी की इस रणनीति का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने भी तैयारी करनी शुरू कर दी है। कांग्रेस की तरफ से माना जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
फिलहाल जामनगर सीट से बीजेपी की पूनम मदान सांसद है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पूनम मदान ने कांग्रेस से प्रत्याशी विक्रम मदान ने हराया था। जो रिश्ते में उनके चाचा है। 2014 के चुनाव में भाजपा ने मोदी लहर के तहत भाजपा को गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। ये भी पढ़ें:- चुनाव से पहले ही सट्टा बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लगा 12 हजार करोड़ का सट्टा, जानें बीजेपी-कांग्रेस का हाल