उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों के लिए एक योजना बनाई है। इस योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना है। सूबे की सरकार ने इस योजना के लिए बजट भी घोषित कर दिया है। प्रदेश की कैबिनेट ने 3 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले परिवारों को बेटियों को इस योजना का लाभ देने को मंजूरी दी है।
इस योजना के तहत बेटियों की शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए जन्म से लेकर स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने तक 6 किस्तों में 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।
आपको बता दें कि सरकार ने सुकन्या योजना के नाम से शुरू की जानी वाली योजना को बच्चियों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला किया है। बता दें कि योगी सरकार इस योजना में बच्चियों को जन्म से लेकर स्नातक होने तक 15 हजार रूपयें दिए जाने का ऐलान किया है। वही इस योजना का लाभ राज्य के उन परिवारों को मिलेगा जिनकी साल की आय तीन लाख रुपये तक है।
आपको बता दें कि योगी सरकार बच्चियों को जो पैसे देगी। वो एक प्रक्रिया के तहत बच्चियों को दिए जाएंगे। जिसमें सबसे पहली किस्त बच्ची के जन्म पर परिवार को दी जाएगी। इस दौरान अकाउंट में 2 हजार रुपये आएंगे। इसके बाद पूर्ण टीकाकरण में एक हजार रुपये, पहली कक्षा में दाखिले के समय दो हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बा कक्षा छह में बच्ची के अकाउंट में दो हजार रुपये सरकार डालेगी। वही कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार रुपये, और आखिरी किस्त स्नातक या दो वर्षीय कोई डिप्लोमा कोर्स पर पांच हजार रुपये सरकार देगी। जिससे कुल मिलाकर 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वही इस योजना के तहत एक परिवार की दो बेटियों को ही लाभ मिलेगा। योजना का राशि सीधे बेटियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।