प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी बायोपिक पर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला है। विवेक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पीएम मोदी की बायोपिक से डर लग रहा है या चौकीदार के डंडे से। बता दें, विवेक पीएम मोदी की बायोपिक में पीएम मोदी का किरदार करते हुए नजर आएंगे। और इस फिल्म को लेकर विवाद अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म पर चुनाव आयोग ने भी मुहर लगा दी है। फिल्म को लेकर जनहित याचिका दायर हुई है। जिस पर एक्टर विवेक ने बयान जारी किया है। उन्होंने अपना बयान बुधवार को जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस तरह का दिखावा क्यों कर रहे हैं। देश के जाने-माने वकील एक छोटी सी फिल्म पर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं?” वो बोले कि ‘ये सारे लोग पीएम की फिल्म से डर रहे हैं या चौकीदार के डंडे से’।
पीएम मोदी की फिल्म की बात करते हुए विवेक ने कहा कि हम इस फिल्म में मोदी जी के जीवन को बड़ा-चढ़ा कर नहीं दिखा रहे हैं। वो व्यक्ति पहले से ही बड़े हैं। और न ही हम उन्हें किसी हीरो के तौर पर सबके सामने ला रहे हैं, क्योंकि जो इंसान अपने आप में एक हीरो है उसको हीरो बनाने की जरूरत ही नहीं है। हम सिर्फ एक प्रेरणादायी हीरो की कहानी लोगों के सामने ला रहे हैं। ये भी पढ़ेंः- राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी खुली चेतावनी दम है तो सामने आओ