मेहुल चौकसी नाम वाले छात्र का नाम खूब फेमस हो रहा है। गुजरात के सूरत के रहने वाले मेहुल चौकसी नामक छात्र ने दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अपनी पीएचडी थीसीस की है। छात्र ने अपनी थीसीस में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यकाल को शामिल किया है।
इस पूरे कार्य को करने वाले छात्र का नाम मेहुल चोकसी है। जिसकी तलाश की जा रही है। जो पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये का घोटाला कर देश से भाग चुका है। वह भारत में वांछित है और इस समय विदेश में रह रहा है।
वही सूरत के इस छात्र के पास राजनीतिशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री है इस छात्र ने ‘लीडरशिप अंडर गवर्नमेंट- केस स्टडी ऑफ नरेंद्र मोदी’ विषय पर अपना शोध पूरा किया।
पीएम मोदी पर अपने शोध को लेकर मेहुल ने बताया कि उन्होंने सर्वे में 450 लोगों का साक्षात्कार किया जिसमें सरकारी अधिकारी, किसान, छात्र और राजनेता शामिल थे। जिनसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता को लेकर सवाल पूछे।
इस शोध से ये सामने पाया गया कि “81 प्रतिशत लोगों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री के लिए सकारात्मक नेतृत्व होना जरूरी है, 31 प्रतिशत का मानना है कि प्रमाणिकता जरूरी है और 34 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पारदर्शिता होना आवश्यक है”।