लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ अब उत्तर प्रदेश में भी रैलियां का चार्ज बनना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा और रालोद का गठबंधन हुआ। तो तीनों पार्टी के तीनो नेताओं ने एक साथ रैली करने का निर्णय भी लिया। इसी कड़ी मे बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मैनपुरी मे प्रचार करने की ठानी। आपको बता दे कि मैनपुरी से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव प्रत्याशी है। और दोनो ही नेताओं की तनातनी तो जग जाहिर है। लेकिन अगर लोकसभा चुनाव के चलते मायावती मैनपुरी मे रैली करने पहुंची। तो ऐसा दो दशक बाद होगा जब मायावती और मुलायम सिंह यादव एक साथ एक मंच पर होंगे।
आपको बता दे कि गठबंधन के ऐलान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह यूपी मे 11 रैलियां करेंगे। इन नेताओं की ये रैली 7 अप्रैल को देवबंद से शुरू होगी। वही आखिरी रैली 16 मई को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में होगी।
माया की रैली से मुलायम सख्त
इन सबसे अलग मैनपुरी की रैली मे खास बात तो ये है कि मायावती अपने पुराने सियासी दुश्मन मुलायम सिह यादव के लिए 19 अप्रैल को वोट मांगेगी। लेकिन मुलायम सिंह मायावती की इस रैली से खासा नाराज चल रहे है। इन सबसे अलग ये देखना दिलचस्प होगा कि मायावती कि इस रैली में अखिलेश यादव भी शामिल होते है या नहीं।
इससे पहले शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मैनपुरी में रैली की। इस दौरान उन्होंने अपनी रैली मे सपा, बसपा और रालोद के कार्यकर्ताओ और नेताओं को शामिल किया। जिसमे सभी का एक ही लक्ष्य की बात करते नजर आए। बीजेपी को हराना है और भाजपा को दिल्ली पहुंचने से रोकना है।
ये है रैली का शेड्यूल
आपको बता दे कि यूपी की इस गठबंधन की रैली 7 अप्रैल को देवबंद से शुरू होगी। जिसके बाद 13 अप्रैल को बदायूं, 16 अप्रैल को आगरा, 19 अप्रैल को मैनपुरी, 20 अप्रैल को रामपुर- फिरोजाबाद, 25 अप्रैल को कन्नौज, 1 मई को फैजाबाद, 8 मई को आजगगढ़, 13 मई को गोरखपुर और 16 मई को वाराणसी में जाकर खत्म होगी।