पुलवामा हमलें के बाद से ही देश को एक साथ खड़ा है तो साथ ही राजनेताओं को भी राजनीति भूल एक साथ आने की नसीहत दी जा रही है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे राजनेता है जो देश सुरक्षा में भी राजनीति करने के लिए कई ऐसे बयान दे देते है। जिससे उन्ही पर सवाल खड़े हो जाते है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयरस्ट्राइक के सबूत मांगे थे। जिसके बाद अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने पुलवामा हमले की बात करते करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साथा है। मायावती ने कहा है कि मोदी सरकार पुलवामा हमले की बात की बात इसलिए कर रही है ताकि सरकार पिछले पांच साल की नाकामियों पर पर्दा डाल सके।
दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते मायावती पार्टी के लखनऊ ऑफिस में पार्टी के तमाम नेताओं के साथ बैठक करने पहुंची थी। इस दौरान मायावती ने कहा कि इन दिनों जम्मू- कश्मीर और भारत-पाक सीमा काफी तनाव है। जिसके चलते देश की जनता भी परेशान है। जिसका फायदा मोदी सरकार उठाती हुई नजर आ रही है। इसके आगे मायावती ने कहा कि मोदी सरकार अपने पीछले पांच साल की नाकामी छुपाने के लिए अपने कामों पर पर्दा डालने मं लगी है। जिससे सभी नेताओं को सावधान रहना है।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर अखिलेश यादव और मायावती मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जिसके लिए दोनो पार्टियों में सीटों का भी बंटवारा हो चुका है। 80 लोकसभा सीटों में 38 सीटों पर बसपा और 37 सीटों पर सपा प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। वही बाकि तीन सीटें गठबंधन में शामिल होने पर किसी और पार्टी को दी जाएगी। यह भी पढ़ें:- गठबंधन की चाहत में झुकते चले गए अखिलेश, इस मंडल में भी मायावती हावी