बॉलीवुड में आजकल राजनेताओं की लाइफ पर फिल्में बनाने का दौर चल रहा है. तभी तो पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे, एनटी रामाराव और पीएम मोदी पर बॉयोपिक बनाई गई. और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दलितों को मजबूती देने वाली राजनेता मायावती पर फिल्म बनाई जाएगी.
ये खबर सूत्रों के आधार पर सामने आई है. पिंकविला रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती पर फिल्मकार बॉयोपिक बना सकते हैं. जिसको डायरेक्ट सुभाष कपूर कर सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है मायावती की इस फिल्म में विद्या बालन को लिया जा सकता है.
फिलहाल तो सुभाष कपूर ने इस फिल्म को लेकर सभी खबरों को अफवाह करार कर दिया है. लेकिन मायावती की अगर फिल्म आती है तो देखना वाकई रोचक होगा कि उनके जिंदगी के किस पहलू पर रोशनी डाली जाएगी. क्योंकि राजनीति में उन्हें लेकर कई विवाद और आरोप हैं.
पर अगर बात विद्या बालन की करें, तो ये फिल्म उनके लिए बहुत बड़ा मौका होगी. फिलहाल विद्या वेब सीरीज पर काम कर रही हैं. इसमें वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार करती नजर आएंगी. ये भी पढ़ेंः- सपा+रालोद+बसपा=सराब..ये सेहत के लिए हानिकारक है- पीएम मोदी