लोकसभा चुनाव सर पर ऐसे में नेताओं की जुबान पर खुद नियंत्रण रखने में असमर्थ है। इसका उदाहरण है बीजेपी से बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह जिन्होंने मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। बसपा सुप्रीमों के चौकीदार वाले बयान के बाद बीजेपी के विधायक ने मायावती पर पलटवार करते हुए खरी खोटी सुना दी।
बलिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमों मायावती शौकीन कह रही हैं। मायावती खुद तो रोज फेशियल कराती हैं। बीजेपी विधायक यहीं नहीं रोक उन्होंने आगे कहा कि अपने बालों को सफेद से काला भी कराती हैं। जो खुद इतने शौक रखते हो वो हमारे प्रधानमंत्री को क्या शौकीन कहेंगी।
विधायक ने कहा कि मायावती 60 की उम्र में खुद को जवान साबित करना चाहती हैं। ये मायवाती का बनावटी शौक है।
आपको बता दें मायावती भी बयानबाजी करने में पीछे नहीं है उन्होंने अपने बयानों प्रधानमंत्री को शौकीन पीएम और चायवाला यही नहीं उन्हें देश के पीएम को चौकीदार कह कर जनता को बेवकूफ बनाने वाला कहे चुकी हैं।