सपा-बसपा गठबंधन तो पहले ही हो चुका था. वहीं गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गई. इसके बाद ये तो साफ हो गया कि किस पार्टी (सपा-बसा) का प्रत्याशी कौन सी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगा, लेकिन अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब लगे पोस्टर में से उनकी फोटो ही गायब थी. दरअसल, अकबरपुर लोकसभा सीट पर सपा-बसपा प्रत्याशी घोषित करने के आज के कार्यक्रम में दोनों पार्टियों (सपा-बसा) के प्रमुख नेताओं की फोटो तो लगी, लेकिन मुलायम सिंह यादव की फोटो नहीं थी.
बसपा ने इसलिए लिया ये फैसला!
इसके बाद क्या था. मुलायम सिंह का फोटो का न होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में जहां राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, तो वहीं अब तक दोनों पार्टियों के नेताओं में से किसी ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन माना ये जा रहा है कि मुलायम सिंह की पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने वाली बात बसपा को रास नहीं आई, जिसके चलते पार्टी की तरफ से ये फैसला लिया गया है.
गौरतलब, है कि गुरुवार को सपा-बसपा गठबंधन ने सीटों के बटवारे को लेकर लिस्ट जारी कर दी, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में सपा 21 तो बसपा 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन इस बीच मुलायम की फोटो गायब होना चर्चा का विषय बना हुआ है. ये भी पढ़ें: जिंदगी भर भीख मांगकर कमाए 6 लाख, सारी जमापूंजी शहीदों के नाम कर दी