दिल्ली की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दिल्ली स्पेशल सेल ने दिल्ली से जैश कमांडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम सज्जाद खान है। जिसे दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात लाल किले के पास से गिरफ्तार किया है।
खबरों की मानें, तो सज्जाद पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुदस्सिर अहमद खान का करीबी है। पुलवामा हमले से पहले ही सज्जाद दिल्ली भागकर आ गया था। जो लगातार हमले से पहले से ही मास्टर माइंड मुदस्सिर के सम्पर्क में था। बता दे कि सज्जाद खान जम्मू कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। सज्जाद के 2 भाई है। दोनो ही जैश के सदस्य थे लेकिन दोनो की सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।
वही गिरफ्तारी के बाद सज्जाद ने खुलासा किया कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर और पाकिस्तानी आतंकी यासिर एक एप के जरिए फर्जी नंबरों के जरीए बात करते थे। ये भी पढ़ें:- चीन ने मुंबई आतंकी हमले को ;सबसे कुख्यात आतंकी हमला; बताया