जैश-ए-मोहम्मद संगठन के सरग़ना मसूद अजहर ने आतंकियों को संबोधित करते हुए कहा था कि “पाकिस्तान कश्मीर के बिना अधूरा सा है। बताया जा रहा है” ये बात उसने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले से ठीक पहले बोली थी। इस हमले में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था। जिसमें 40 जवान शहीद और पांच घायल हो गए थे. इस हमले के बाद जैश-ए मोहम्मद आतंकी संगठन ने जिम्मेदीरी ली थी.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अजहर का ये ऑडियो सबूत के तौर पर नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को सौंप दिया था. ऑडियो के मुताबिक, पुलवामा हमले से करीब 10 दिन पहले मसूद अज़हर ने कश्मीर में मारे गए आतंकियों को श्रद्धांजलि दी है. मसूद ने कहा “भारत के सभी मुसलमानों के साथ कश्मीर को जल्द आजाद करा लिया जाएगा।” बताया जा रहा है कि ये ऑडियो 5 फरवरी का है। इस ऑडियो में अजहर अफगानिस्तान में अमेरिका के हालात और कश्मीर में भारत के मौजूदा हालात के बारे में बात चीत कर रहा था।
ऑडियों टेप में अजहर साफ तौर पर बोल रहा है, कि “अफगानिस्तान में बातचीत के लिए अमेरिका आगे आया है, जल्द ही कश्मीर पर बातचीत के लिए भारत भी भीख मांगने को विवश हो जाएगा. अगर कश्मीर के सभी मुस्लिम भारत के विरोध में आ जाएं, एक महीने के भीतर ही फतह हासिल हो जाएगी।”
एक टॉप ब्लॉक अधिकारी का कहना है, “ऑडियो से ये साफ पता चल रहा है कि पठानकोट, उरी और हाल ही में हुए पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमांइड आज भी हमलों को संचालित कर रहा है और भारत के खिलाफ भड़काने का काम अब भी जारी है।” ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश आया था जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर..पूछताछ में बहुत बड़ा खुलासा