प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में मेट्रो रेड लाइन के विस्तार कॉमर्शियल रन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तैयरियां भी तेज हो गई है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारबाग से मंशी पुलिया तक के लखनऊ मेट्रो रूट का उद्घाटन करेंगे। उनकी जगह गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में मौजूद रहेंगे। वे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।
आपको बता दें पीएम मोदी 8 मार्च को कानपुर में मेट्रो का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान दोपहर 1:30 बजे कानपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे। उद्घाटन से पहले तैयारियों को लेकर एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने एक बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारीयों ने हिस्सा लिया।
पीएम मोदी लगातार यूपी में विकास की लहर चला रहे हैं। पीएम मोदी ने 2014 में नारा दिया था कि सबका साथ सबका विकास इसी के तहत यूपी विकास की गाड़ी पर बैठ गया है अब लगातार यूपी की धरती पर विकास हो रहा है।