गोरखपुर में हाल ही में एम्स की ओपीडी की सेवा शुरू हुई है. और इसके बाद से अस्पताल में लगातार मरीजों की भीड़ काफी अधिक संख्या में नजर आ रही है. और भीड़ के कारण एम्स का पूरा माहौल अव्यवस्थित हो गया है. बता दें, शुक्रवार को जब एम्स का गेट खोला गया तो वहां पहले ही काफी तादाद में लोग इकट्ठे थे. और पंजीकरण कराने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से पुलिसकर्मी के साथ-साथ, मरीज और उनके परिजन भी घायल हुए. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एम्स के गार्ड भी वहां लोगों को नहीं संभाल पाए इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. फिलहाल एम्स के अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो लोग थोड़ा धैर्य रखें. और परिसर में शांति बनाकर रखें. ओपीडी की सेवा शुरू होने के बाद ऐसी भगदड़ सिर्फ शुक्रवार को ही नहीं बल्कि बुधवार और गुरुवार को भी हुई थी. और तब भी कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी.
गौरतलब है कि 24 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स की ओपीडी का शुभारंभ किया था. और उसी दिन से एम्स में इस तरह के हालात बने हुए हैं. और अभी तक दो हजार से ज्यादा लोगों के रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं. बता दें, गोरखपुर के एम्स में रजिस्ट्रेशन के लिए 20 रुपये देने होंगे. इसके बाद एक कार्ड दिया जाएगा जो एक साल तक के लिए वैध होगा.
अस्पताल में इस तरह की भगदड़ के बाद एम्स के डिप्टी डायरेक्टर प्रशासन एनआर विश्नोई का कहना है कि अभी हाल ही में ओपीडी की सेवा शुरू हुई है. और लोगों को हमारा साथ देना चाहिए. इस तरह की स्थिति में सभी लोगों को नुकसान होगा. और स्थिति संभालना फिर मुश्किल भरा होने लगेगा. इसलिए हमारी आम लोगों से अपील है कि वो हमारा सहयोग करें. और हम भरोसा दिलाते हैं कि सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. और स्थिति बहुत जल्द सामान्य होगी. ये भी पढ़ेंः- यूपी: गोरखपुर में मानव तस्करी, पुलिस ने एक महिला को अरेस्ट किया